समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,5फऱवरी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार रक्षा बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रक्षा बजट में सिर्फ पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम हुआ है और देश की रक्षा में जुटे सैनिकों के साथ विश्वासघात किया गया है।
गांधी ने कहा कि बजट पूरी तरह से सरकार के मित्र पूंजीपतियों पर केंद्रित है और इसमें सीमा पर दुश्मन से जूझ रहे सैनिकों के हित में कुछ नहीं है।
गांधी ने ट्वीट किया, “मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट का मतलब है- विषम परिस्थितियों में चीन से जूझ रहे जवानों को सहायता नहीं। देश की रक्षा करने वालों के साथ विश्वासघात।”
Comments are closed.