राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- भारत में लोकतंत्र नहीं है, यह आपकी कल्पना में हो सकता है, लेकिन वास्तविकता में नहीं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24दिसंबर।

देश की राजधानी में दिल्ली में आज किसानों के आंदोलन का 29वां दिन है, वहीं कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में राष्‍ट्रपति को 2 करोड़लोगों के हस्‍ताक्षर सौंपे।

इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं है. यह आपकी कल्पना में हो सकता है, लेकिन वास्तविकता में नहीं।

राहुल ने कहा कि चाइना अभी भी सीमा पर है. इसने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन छीन ली है. पीएम इसके बारे में क्यों नहीं बोलते, वह चुप क्यों हैं?. PM उनके बारे में क्यों नहीं कहते? एक तरफ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान, मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताकतें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान को कमजोर कर रहा है, हमारे लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं।

राष्‍ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के दौरान राहुल गांधी के साथ पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद थे।

राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो कानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों, मज़दूरों का नुकसान होने वाला है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा, मैं पीएम को बताना चाहता हूं कि ये किसान तब तक घर वापस नहीं जाने वाले हैं, जब तक इन कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता. सरकार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाना चाहिए और इन कानूनों को वापस लेना चाहिए. किसान और मजदूरों के साथ विपक्षी दल खड़े हैं.

Comments are closed.