समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जनवरी। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर सोमवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. यह यात्रा मंगलवार को सेंट्रल दिल्ली से शुरू होकर लोनी बॉर्डर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. एडवाइजरी के मुताबिक, यह यात्रा लाल किले के पास यमुना बाजार में हनुमान मंदिर, मरघट वाले बाबा से मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे फिर से शुरू होगी और दोपहर तकरीबन 12 बजे लोनी बॉर्डर पहुंचेगी. यह यात्रा लोहे का पुल, शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, पुरानी जीटी रोड, फर्नीचर मार्केट, अंसारी रोड, मौजपुर, बाबरपुर, वज़ीराबाद रोड और गोकुलपुरी थाने होते हुए लोनी गोल चक्कर पहुंचेगी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस नेता की अगुवाई वाली यात्रा में बड़ी संख्या में लोग और गाड़ियां शामिल हो सकती हैं. परामर्श में कहा गया है कि यात्रा की वजह से श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड/एमजीएम मार्ग, हनुमान मंदिर से पुराने लोहे के पुल तक जाने वाला मार्ग, गीता कॉलोनी/पुश्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड, जाफराबाद मेन रोड, वज़ीराबाद रोड और लोनी रोड पर यातायात प्रभावित रहेगा.
Traffic Advisory
Traffic on the following roads and stretches will be affected as the Indian National Congress's Bharat Jodo Yatra resumes in Delhi on 03.1.2023, Tuesday.
Please plan your commute accordingly.#DelhiPoliceUpdates pic.twitter.com/UMs6ysO5F0
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 2, 2023
परामर्श में कहा गया है कि छाता रेल चौक, लाल किला, एसपीएम मार्ग, पुराना लोहे का पुल, पुश्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड पर युधिष्ठिर सेतु से लेकर सीलमपुर टी प्वाइंट तक, शाहदरा फ्लाईओवर से लेकर वज़ीराबाद रोड पर लोनी गोल चक्कर और लोनी रोड पर भारी यातायात हो सकता है.
पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे प्रभावित सड़कों से गुज़रने से गुरेज़ करें और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के मुताबिक, यात्रा तीन जनवरी को उनके प्रदेश में प्रवेश करेगी और 120 किलोमीटर का सफर तय कर पांच जनवरी को हरियाणा में पहुंचेगी. यह यात्रा फिलहाल शीतकालीन विश्राम पर है. यह 24 दिसंबर को दिल्ली के लाल किला पहुंची थी.
(इनपुट: भाषा)
Comments are closed.