पंजाब में रास्ता भटका राहुल गांधी का काफिला, काफी मसकत के बाद पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव

समग्र समाचार सेवा
मानसा, 7जून। पंजाब में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का मामला भी सामने आया है। राहुल गांधी आज सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक जताने के लिए उनके परिवार से मिलने गांव मूसा पहुंचे। गांव मूसा जाते वक्त पटियाला में उनका काफिला भटक गया।

पटियाला में करीब 20 मिनट तक काफिले को सही रुट पर पहुंचने के लिए भटकना पड़ा। मोहाली पायलट गाड़ी के पीछे चल रहा काफिला अर्बन एस्टेट बायपास से संगरूर रोड वाला रुट लेने के बजाय सीधे निकल गया।

इसके बाद बड़ी नदी से होते हुए सनोरी अड्डा की तरफ पहुंचे काफिले ने पटियाला पुलिस को सूचित किया तो पुलिस अलर्ट हो गई। बाद में काफिले ने गाड़ी वापस लेते हुए देवीगढ़ रोड पहुंच सदर्न बायपास रुट पकड़ संगरूर रोड के सही रास्ते का इस्तेमाल किया।

राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ विमान से पहुंचे थे। यहां से वह सड़क मार्ग से मानसा स्थित गांव मूसा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उनका काफिला पटियाला के पास भटक गया। इस कारण उन्हें गांव मूसा पहुंचने में देर हुई।

Comments are closed.