समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जून। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड मामले में ED के सामने पेश होंगे. जांच एजेंसी के इस बुलावे के जवाब में कांग्रेस जबरदस्त तरीके से अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही है. राहुल गांधी के साथ पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद हैं जो कांग्रेस मुख्यालय से निकलकर राहुल गांधी के साथ ईडी के दफ्तर जा रहे हैं. पार्टी दफ्तर के अलावा ईडी दफ्तर के बाहर भी भारी पुलिस बल मौजूद है.कांग्रेस मुख्यालय की ओर आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। तमाम जगहों पर बेरीकेड लगाए गए हैं। जिन लोगों को कांग्रेस दफ्तर आना है, उनकी एक लिस्ट पुलिस के पास मौजूद हैं. ऐसे में पार्टी दफ्तर के अंदर उन्हीं लोगों को आने दिया जा रहा है, जिनका नाम लिस्ट में शामिल है. कांग्रेस मुख्यालय के आस-पास क्षेत्रों में पुलिस ने धारा 144 लगाई हुई है.
अधीर चौधरी, दिग्विजय सिंह सरीखे नेता राहुल गांधी के साथ ED दफ्तर जाने के लिए कांग्रेस मुख्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंची.
राहुल गांधी की पेशी से पहले रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे. हम संविधान के रक्षक हैं, हम झुकेंगे या डरेंगे नहीं। भारी पुलिस बल तैनात कर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है.
राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे तक कांग्रेस दफ़्तर पहुंचेंगे. वह 10.30 बजे के करीब यहां से मार्च निकलेगा. अकबर रोड की तरफ निकलने वाले इस मार्च को रोकने के लिए 3 जगहों पर बैरिकेडिंग कर लगाई गई है. इस बीच ED ऑफिस के कांग्रेस समर्थक इक्कट्ठा हो रहे हैं. जहां मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे के बीच गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन जानें से बचें. उन्होंने बताया कि विशेष व्यवस्था के कारण इन सड़कों पर भारी यातायात की आवाजाही होगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर भी नहीं जाने की अपील की है.
प्रदर्शन का सिलसिला आज सुबह ही शुरू हो गया. राहुल गांधी के पेश होने से पहले AICC मुख्यालय के बाहर कुछ कांग्रेस नेता जमा हो गए और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. जिसको देखते हुए पुलिस ने इन कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में ले लिया.
Comments are closed.