राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन , बोले- जो वादा किया उससे ज्यादा किया

समग्र समाचार सेवा
रायुपर, 29अक्टूबर। राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरे का आज 29 अक्टूबर को दूसरा दिन है. राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल में आयोजित सभा में वो शामिल हुए. साथ ही सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि पांच साल पहले ऐसी ही मीटिंग में भूपेश बघेल और मैंने छत्तीसगढ़ की जनता से 3 वादे किए थे. जिन्हें हमने ईमानदारी के साथ पूरा किया. हमने किसानों का कर्ज माफ करने और धान के लिए प्रति क्विंटल 2500 रुपये देने का वादा किया था. राहुल ने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने सच बोला या झूठ. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कहा था, वह करके दिखाया है.

राहुल गांधी ने कहा कि पहले उन्होंने 2500 रुपये का वादा किया था, लेकिन अब वे प्रति क्विंटल 2640 रुपये दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे प्रति क्विंटल 3000 रुपये देने की योजना बना रहे हैं.

मजदूरों को अब 10 हजार रुपए मिलेगा
राहूल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार ने हर साल 7 हजार रुपए मजदूरों को दिए हैं. उन्होंने कहा कि 7 हजार थोड़े कम है, तभी हमने भूपेश जी के साथ गाड़ी में बैठकर यह फैसला ले लिया कि अब यह 7 हजार नहीं 10 हजार रुपए हो जाएगा.

Comments are closed.