बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का पटना में समापन विपक्ष ने मोदी और चुनाव आयोग पर बोला हमला
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 सितंबर: पिछले 16 दिनों से बिहार की राजनीति में हलचल मचाने वाली वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में भव्य समापन होने जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं के साथ राजधानी की सड़कों पर पैदल मार्च करेंगे। यह मार्च सुबह 11 बजे गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से शुरू होकर हाईकोर्ट के समीप बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक जाएगा। दोपहर 1 बजे महागठबंधन नेताओं का संयुक्त संबोधन भी प्रस्तावित है।
1300 किलोमीटर की यात्रा का अंतिम पड़ाव
यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 25 जिलों व 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर का सफर तय कर आज पटना में समाप्त होगी। इस दौरान राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं ने बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। जगह-जगह “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारे गूंजते रहे।
सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन ने इस मार्च को केवल डाक बंगला चौराहा तक निकालने की अनुमति दी है। ऐसे में अगर यात्रा को रोका गया तो महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं, जिससे प्रशासनिक टकराव की आशंका भी जताई जा रही है।
'वोटर अधिकार यात्रा' – ये सिर्फ एक यात्रा नहीं, जन क्रांति बन चुकी है।
इसने बिहार को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का हौसला दिया और 'वोट चोरी' के खिलाफ खुली लड़ाई का आगाज किया।
हमारे साथ जुड़ें और पटना पहुंच चुकी अधिकारों की इस यात्रा के साक्षी बनें।
📺 https://t.co/NGgQ2sFTl9… pic.twitter.com/OQvGKx9U9N
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
विपक्षी नेताओं की ताकतवर मौजूदगी
यात्रा के दौरान विपक्षी एकजुटता साफ दिखी। तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, संजय राउत, सुप्रिया सुले और यूसुफ पठान जैसे नेताओं की मौजूदगी से पटना का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है। इससे पहले डीएमके प्रमुख और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं। 14वें दिन समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यात्रा का समर्थन करते हुए बिहार की जनता से बीजेपी को हराने की अपील की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge आज पटना, बिहार के अंबेडकर पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/4uLWRC3x0j pic.twitter.com/0wVZuFJz2M
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
जनता का अभूतपूर्व समर्थन
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि बिहार की जनता ने इस यात्रा को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। राहुल गांधी ने भी घोषणा की कि यह आंदोलन केवल बिहार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में फैलेगा। उनका कहना था कि बीजेपी अब चुनावी धांधली और वोट चोरी करके सत्ता में नहीं आ सकेगी।
किन इलाकों से गुजरी यात्रा
यात्रा ने रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर समेत कई जिलों से होकर अपनी रफ्तार पकड़ी। हर जगह भीड़ ने राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं का स्वागत किया और चुनावी धांधली के खिलाफ नारों से माहौल गरमा दिया।
चुनावी समीकरणों पर असर
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि वोटर अधिकार यात्रा बिहार में महागठबंधन की सबसे बड़ी राजनीतिक मुहिम साबित हो सकती है। एकजुट विपक्ष और राहुल गांधी की सक्रियता से बीजेपी को चुनौती मिलने की संभावना है। वहीं, पटना में आज होने वाले इस समापन मार्च से विपक्ष अपनी ताकत का बड़ा प्रदर्शन करना चाहता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.