राहुल गांधी के बयान पर बवाल: मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- “राष्ट्र का अपमान करना देशद्रोह”

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 4 अक्टूबर: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सारंग ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार फिर अपनी बचकानापन दिखाते हुए विदेश की धरती पर भारत की छवि धूमिल की है, जो देशद्रोह के बराबर है।

विदेश में दिया बयान और शुरू हुआ विवाद

दरअसल, राहुल गांधी ने कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि “भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र पर हमला है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत में इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़ी क्षमता है, लेकिन लोकतंत्र पर हो रहे हमले और सामाजिक तनाव देश के लिए गंभीर खतरे हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि “वर्तमान समय में भारत के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है और यह सबसे बड़ा खतरा है। विविधता को फलने-फूलने के लिए लोकतंत्र बेहद जरूरी है, लेकिन बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा में कायरता छिपी है।”

सारंग का पलटवार

मंत्री विश्वास सारंग ने ANI से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी बार-बार विदेश जाकर राष्ट्र का अपमान करते हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था और इसी सिस्टम की वजह से वे आज विपक्ष के नेता बने हैं। लेकिन वे परिपक्व नहीं हैं और लगातार बचकाने बयान देते हैं।”

सारंग ने आगे कहा, “कांग्रेस नेता भारत में राजनीति की रोटी सेंकते हैं और विदेश जाकर उसी गलत मंशा से देश की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है। राहुल गांधी को इस बचकानापन से बाहर निकलना चाहिए।”

आरएसएस और बीजेपी की छवि पर टिप्पणी

सारंग ने राहुल गांधी के आरएसएस और बीजेपी पर दिए गए बयान को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने हमेशा देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। आरएसएस कोई राजनीतिक संगठन नहीं है, यह राष्ट्रहित में कार्य करने वाला संगठन है जिसने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक देश की प्रतिष्ठा को ऊंचा उठाया है। राहुल गांधी सच से अनभिज्ञ हैं और केवल लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ते हैं।”

राजनीतिक बहस हुई तेज

राहुल गांधी के इस बयान और उस पर हुई प्रतिक्रिया ने एक बार फिर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक बहस को तेज कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि लोकतंत्र पर खतरे की बात केवल राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि कई बुद्धिजीवी और विपक्षी दल पहले भी उठा चुके हैं। वहीं, बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी जानबूझकर विदेशों में भारत की छवि को धूमिल करते हैं।

राहुल गांधी के बयान और उस पर मंत्री विश्वास सारंग की तीखी प्रतिक्रिया ने भारतीय राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कांग्रेस इस आरोप का कैसे जवाब देती है और विपक्षी राजनीति किस दिशा में आगे बढ़ती है।

 

Comments are closed.