राहुल ने खुद अपनी छवि खराब की, जोकर बन गए हैं- आचार्य प्रमोद कृष्णम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3जून। लोकसभा चुनाव-2024 के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि सत्ता में कौन सी पार्टी आएगी? ये 4 जून को ही पता चल पाएगा. एग्जिट पोल के नतीजे जारी होने के बाद से तमाम राजनीतिक दलों के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कि देश अब बहुत ही गंभीर राजनीति चाहता है. कांग्रेस पार्टी में अपरिपक्व लोग हैं, सबसे ज्यादा अगंभीर बातें राहुल गांधी करते हैं. उनके फैसले नॉन सीरियस हैं, वो नॉन पॉलिटिकल लोगों के गिरोह से घिरे हुए हैं.

प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा- कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छवि एक जोकर की तरह बन गई है, राहुल गांधी की बात पर लोग हंसते हैं. चुनाव प्रचार खत्म होते ही पीएम नरेंद्र मोदी साधना करने चले गए, अब वो चुनावी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के नेता सत्ता के लालच में मीटिंग पर मीटिंग किए जा रहे हैं. लोग इनकी हरकतों पर हंस रहे हैं, रिजल्ट के दिन एग्जिट पोल से बड़ी जीत भाजपा और एनडीए की होगी. ये देश पीएम मोदी को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दुकान में सौदा नहीं बचा है. इसके लिए कोई और नहीं, केवल और केवल राहुल गांधी और उनसे जुड़े हुए लोग जिम्मेदार हैं. कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों का हाल इसलिए बेहाल हुआ है, क्योंकि उन्होंने भी राहुल गांधी को अपना नेता मान लिया है. चार जून के बाद ये सभी नॉन पॉलिटिकल नेता विदेश जाएंगे और नई गुफा की तलाश करेंगे. देश की जनता पीएम मोदी के फैसलों के साथ है. देश को नरेंद्र मोदी जैसा रामभक्त और राष्ट्रभक्त चाहिए, ये तय है कि विपक्ष के नेता हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे.
(इनपुट-एजेंसी)

Comments are closed.