रेल बजट 2022: अगले 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेन और 100 गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार होंगे

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्‍ली, 1 फरवरी। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022 पेश करते हुए रेल बजट 2022 की घोषणा भी की। इसमें उन्‍होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगले 3 साल में 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत ट्रेन तैयार की जाएंगी। वहीं,  3 सालों में 100 पीएम गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा. स्थानीय उत्पाद की आपूर्ति श्रृंखला में मदद के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ होगा।

भारतीय रेलवे को 140367.13 करोड़ रुपए

वित्‍त मंत्री की ओर से रेल मंत्रालय को वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए बजट में 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गति शक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत की गई है। पीएम गति शक्ति मास्टरप्लान में आर्थिक परिवर्तन, निर्बाध मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता के लिए 7 इंजन शामिल होंगे। निर्मला सीतारमण ने कहा कि सुरक्षा और क्षमता वृद्धि के लिए 2,000 किमी रेल नेटवर्क को स्वदेशी विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी कवच के तहत लाया जाएगा।

रेल बजट की अहम घोषणाएं

–    कृषि स्टार्ट अप को वित्तपोषित करने के लिए मिश्रित पूंजी के साथ फंड लॉन्च होगा.

–    स्‍टेशनों के बची मल्‍टी मॉडल कनेक्टिविटी बनाई जाएगी

–    वन स्‍टेशन-वन प्रोडक्‍ट से फायदा लिया जाएगा

–    पीपीपी मॉडल से रेलवे के विस्‍तार का लक्ष्‍य तय किया गया

–    मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नवीन तरीकों का कार्यान्वयन किया जाएगा

–    शहरों में मेट्रो सिस्टम को बेहतर किया जाएगा

–    शहरी ट्रांसपोर्ट को भारतीय रेल के साथ जोड़ा जाएगा.

–    छोटे किसानों के लिए रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया जाएगा.

–    पोस्टल और रेलवे का नेटवर्क बेहतर होगा, अगले तीन साल में इसे अमल में लिया जाएगा

–    छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट व कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा

Comments are closed.