समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अक्टूबऱ। रेलवे मंत्रालय ने रेल में सफर करने वाले यात्रियों को एक जरूरी सलाह दी है, जिसे मानने से यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी साथ ही उनके सहयात्रियों को भी कोई दिक्कत नही होगी। अगर रेलयात्री रेलवे की इस सलाह पर अमल करते हैं तो बेशक वो यात्रा की समय की बेवजह टेंशन से फ्री हो सकते हैं और इसके साथ ही अपने सामान की सुरक्षा को लेकर भी निश्चिंत हो सकते हैं।
अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है और ट्रेनों में काफी भीड़-भाड़ देखी जा रही है। ऐसे में यात्रा से पहले रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि सुखद और आरामदायक यात्रा के लिए साथ में सीमित सामान लेकर ही चलें। रेलवे ने कहा है कि अगर आपके पास सामान ज्यादा हो तो उसे अपनी सीट के नीचे लेकर चलने से अच्छा है कि आप उसे पार्सल में बुक कराकर अपने घर तक भेजें।
यात्रियों को सलाह देते हुए रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट किया है, ‘जिम्मेदार रेल यात्री बनें। सुखद और आरामदायक यात्रा हेतु सीमित सामान लेकर ही यात्रा करें ताकि ट्रेन के अन्य सहयात्रियों को परेशानी न हो, अत्यधिक सामान होने पर उसे लगेज यान में बुक कराकर भेजें। अब तो यह सुविधा भी है कि शुल्क देकर आप घर तक अपना सामान पहुंचवा सकते हैं।’
जिम्मेदार रेल यात्री बनें!
सुखद एवं आरामदायक यात्रा हेतु सीमित सामान लेकर ही यात्रा करें ताकि ट्रेन के अन्य सहयात्रियों को परेशानी न हो, अत्याधिक सामान होने पर उसे लगेज यान में बुक कराकर भेजें l pic.twitter.com/SMcW0vVvKs
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 24, 2021
Comments are closed.