समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 7जुलाई। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) में अपनी दूसरी स्लीपिंग पॉड सुविधा शुरू कर दी है ताकि यात्रियों को मॉडर्न सुविधाओं के साथ आरामदायक और किफायती आवास का विकल्प मिल सके। बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। ऐसे में यात्रियों के आराम के लिए पॉड सुविधा एक बड़ा तोहफा है।
क्या है पॉड होटल?
पॉड होटल में यात्रियों के सोने के लिए बेहद छोटे कमरे होते हैं, बिल्कुल कैप्सूल की तरह, किफायती आवास प्रदान करते हैं। रिटायरिंग रूम की तुलना में इसकी कीमक कम होती है। इसके बावजूद इसमें तमाम तरह की सुविधाएं होती हैं। पिछले साल नवंबर में मुंबई सेंट्रल में पहला पॉड होटल खुला था।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पॉड होटल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं और लिखा कि, ‘आपकी सेवा में नए जमाने की सुविधाएं। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर स्लीपिंग पॉड्स।’
New-age facilities at your service.
Sleeping Pods at Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Railway station. pic.twitter.com/x5dflcNrzB— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) July 3, 2022
यह नई सुविधा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर वेटिंग रूम के पास स्थित है। मौजूदा समय में यात्रियों के लिए 30 सिंगल पॉड, 6 डबल पॉड और 4 फैमिली पॉड सहित कुल 40 पॉड उपलब्ध हैं। उन्हें पॉड्स में मोबाइल चार्जिंग सुविधाओं, लॉकर रूम की सुविधा, फायर अलार्म, इंटरकॉम, डीलक्स शौचालय और बाथरूम की सुविधा मिलेगी।
Comments are closed.