दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने चलाईं 7000 से ज्यादा ट्रेनें, भीड़ को देखते हुए 3000 स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 27 अक्तूबर.

दिवाली के अवसर पर घर लौटने की चाहत में हजारों लोग ट्रेनों की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन भारी भीड़ के चलते टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए रेलवे ने पूरे देश में 7000 से ज्यादा ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है, जिनमें 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं जो विभिन्न राज्यों को जोड़ेंगी। विशेष रूप से उत्तर भारत में कई ट्रेनों को रवाना किया गया है।

 

उत्तर रेलवे ने 26 अक्टूबर से 7 नवंबर तक उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और असम के बीच दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। इस विशेष सेवा में 2 वंदे भारत और 1 तेजस एक्सप्रेस भी शामिल हैं। पहली वंदे भारत नई दिल्ली से पटना और दूसरी लखनऊ से छपरा के बीच चल रही है, जबकि तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना के बीच दिवाली और छठ के दौरान लोगों की सहूलियत के लिए दौड़ रही है।

दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे ने 100 से अधिक स्पेशल ट्रेनों को स्वीकृति दी है। इसके अलावा, नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात के बीच 15 जोड़ी अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू की गई हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.