समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अगस्त। देश में रेलवे ही आम इंसान के लिए ट्रांसपोर्टेशन का जरूरी साधन है जितनी भी लंबी दूरी की यात्रा हो उसे आसानी से पूरा किया जा सकता है। फ्लाइट के बाद लोग रेलवे को ही प्राथमिकता देते हैं क्योंकि ट्रेन से यात्रा करना किफायती और सुविधाजनक रहता है। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि आपके सफर करने के दौरान आने वाले खर्च का आधे से अधिक किराया खुद रेलवे की तरफ से वहन किया जाता है.
जी हां, आपके ट्रेन से सफर करने के दौरान यात्रा में आने वाले खर्च का आधे से ज्यादा हिस्सा रेलवे द्वारा सब्सिडी के रूप में चुकाया जाता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे यात्री किराये पर 55 प्रतिशत से ज्यादा की रियायत देती है. उन्होंने यह भी बताया कि इस साल सिर्फ किराये में रेलवे के 62 हजार करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं. रेल मंत्री मंगलवार को यूपी के बिजनौर में रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
रेल मंत्री ने इस दौरान बताया कि रेलवे की तरफ से सभी यात्रियों को सब्सिडी दी जाती है. यह करीब 55 प्रतिशत तक होती है. यानी रेलवे की तरफ से किसी रूट पर यदि 100 रुपये खर्च किए जाते हैं तो यात्रियों से इसमें से केवल केवल 45 रुपये ही लिए जाते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष रेलवे ने अलग-अलग कैटेगरी के यात्रियों को कुल 62 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है.
रेल मंत्री से जब यह पूछा गया कि रेलवे कौन सी नई गाड़ियां चलाने वाला है, उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे की तरफ से जल्द EMU गाड़ियां चलाई जाने वाली हैं, जो निर्माणाधीन हैं. EMU ट्रेन में इंजन नहीं होता, यह बिल्कुल मेट्रो की तरह काम करती है. इन गाड़ियों के दूसरे और तीसरे कोच में पावर आती है और पूरी ट्रेन इससे ही संचालित होती है. ईएमयू गाड़ियों में भी यही व्यवस्था होगी.
रेल मंत्री ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से देश में 5G सर्विस शुरू की जाने वाली है. उन्होंने बताया BSNL की तरफ से अक्टूबर तक 5G सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. देश के पांच प्रमुख शहरों में अगले 500 दिन में यह सेवा शुरू करने का लक्ष्य है. सरकार ने BSNL को मजबूत करने के लिए एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये दिए हैं.
Comments are closed.