रेलवे ने 29 अप्रैल से कैंसिल 46 बिहार स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट..

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने राज्य में एक साथ 23 जोड़ी यानी 46 ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। ये सभी कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनें हैं। रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक ये सभी ट्रेनें 29 अप्रैल के बाद नहीं चलेंगी। इसके लिए कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जहां लोग एक ओर ट्रेन में कम सफर कर रहे हैं तो वहीं दूसरें यात्रियों पर इसका असर ना पड़ें इसलिए यह फैसला लिया गया है।

कैंसिल की गई स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट:
1. 05253/05254- मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र -मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

2. 05215/05216- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
3. 05257/05258- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

4. 05259/05260- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

5. 05261/05262-मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

6. 05256/05255-समस्तीपुर-मुजप्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

7. 05519/05520- वैशाली-सोनपुर-वैशाली डेमू पैसेजर स्पेशल

8. 03217/03218-बरौनी-दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल

9. 03283/03284- पटना-बरौनी-पटना पाटलिपुत्र

10. 03233/03234- राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिटी स्पेशल

11. 03243/03244-पटना-भभुआ रोड -पटना स्पेशल (वाया-गया)

12. 03208/03207-पं दीन दयाल उपाध्याय जं-बक्सर -पं दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमू पैसेंजर स्पेशल

13. 03204/03203-पटना-पं दीन दयाल उपाध्याय जं-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल

14. 03356/03355-गया-किऊल-गया मेमू पैसेजर स्पेशल

15. 03645/03646-दिलदालनगर-तारीघाट-दिलदालनगर पैसेंजर स्पेशल

16. 03263/03264-पटना-गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल

17. 05230/05229-सहरसा-बड़हरा कोठी-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल

18. 05238/05237-बड़हरा कोठी-बनमंखी-बड़हरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल

19. 05209/05210-रक्सौल-नरकटिगंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल

20. 05591/05592-दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल

21. 05219/05220-दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल

22. 05279/05280-दरभंगा-झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल

23. 05265/05266-दरभंगा-पाटलिपुत्र-दरभंगा पाटलिपुत्र

Comments are closed.