समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 20अक्टूबर। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत का रूप ले चुकी है. यहां भारी बारिश के कारण अबतक 40 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग लापता हैं और कई लोग घायल हैं। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। साथ ही नदियों में तेज बहाव के कारण पुल टूट गए हैं. इस कारण स्थानीय पर्यटक फंसे हुए हैं. वायुसेना द्वारा लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू करने का काम जारी है. बता दें कि राज्य के अलग अलग हिस्सों में जारी बारिश के कारण 40 लोगों की मौत हो गई है इसमें से 25 मौतें अकेले नैनीताल में हुई हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे व जिनकी संपत्ति को नुकसान हुए हैं घर टूटे हैं उन्हें 1 लाख 9 हजार रुपये व जिनके पशुधन की हानि हुई है राज्य सरकार द्वारा उन्हें भी मुआवजा दिया जाएगा।
स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक कुमाऊं में पांच लोगों की मौत, नैनीताल में 25, अल्मोड़ा में 3 और चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में एक एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है।
Comments are closed.