भारत जोड़ो यात्रा पर रैप को लेकर ट्रोल हुई रायपुर की अनम अली, आलोचकों को दिया करारा जवाब

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जनवरी। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर रैप बनाने वाली रायपुर की अनम अली जमकर ट्रोल हो रही हैं। उनके इस रैप वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है जिसमें अनम को राहुल गांधी की तारीफ करते सुना जा सकता है। वह कांग्रेस नेता को 21वीं सदी के महात्मा गांधी भी बताती हैं। अब अनम अली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने के बाद अली का दावा है कि लोगों को उनसे नहीं बल्कि राहुल गांधी से समस्या है। वह गाने की शुरूआत में कहती हैं- ‘अब नहीं तो कब, मिले कदम जुड़े वतन, राहुल की जारी है भारत जोड़ो यात्रा’। उन्होंने आगे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की शिक्षा और इस यात्रा पर बात की। अली ने अपने रैप के जरिए ये भी बताया कि वह स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आती हैं और खुद को कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा समर्थक कहती हैं। वीडियो के अंत में उन्होंने लोगों से वीडियो को फैलाने की अपील की ताकि यह राहुल गांधी तक पहुंच सके।

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने अनम अली की तुलना Dhinchak Pooja से करनी शुरू कर दी। लोगों ने उन्हें ‘ढिंचैक पूजा का दूसरा वर्जन’ बताया और उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि अब ‘उनके दिल में पूजा के लिए इज्जत बढ़ गई है’। हालांकि, अली भी चुप नहीं रहीं और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

अली ने अपने ट्रोल पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘जो लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं, उन्हें उनसे नहीं बल्कि राहुल गांधी से दिक्कत है’। साथ ही, अली ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए अपना समर्थन दोहराया। उन्होंने कहा- “मेरी आलोचना करने से केवल आप बुरे दिख रहे हैं। मैं कोई राजनीति नहीं कर रही हूं। भारत जोड़ो यात्रा मुझे अच्छी लगी और राहुल गांधी सर- उन्होंने अपने जीवन में जो पढ़ा, लिखा, हासिल किया… मैंने वहीं कहा। कोई प्रतिक्रिया दे या न दे..कोई बात नहीं।”

Comments are closed.