राजस्थानः सीएम गहलोत की इफ्तार पार्टी में पहुंचा छबड़ा हिंसा का आरोपी, भाजपा बिफरी

 समग्र समाचार सेवा

जयपुर, 25 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इफ्तार पार्टी में छबड़ा हिंसा का आरोपी भी पहुंच गया, जिसके बाद से राज्य की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। बीजेपी नेता गहलोत पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल रमजान को मौके पर अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसके लिए प्रदेश भर से लोग आए थे।

हिंसा का आरोपी आसिफ हसाडी भी शामिल हो गया

इसी में छबड़ा हिंसा का आरोपी आसिफ हसाडी भी शामिल हो गया। इफ्तार के वायरल हो रहे फोटो में आसिफ इफ्तार करता हुआ दिख रहा है। जैसे ही यह फोटो वायरल हुआ, मुख्यमंत्री गहलोत सवालों के घेरे में आ गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधायक तक कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

भाजपा ने की मामले की जांच की मांग

बीजेपी विधायक प्रताप सिंघवी ने कहा है कि किसके सह पर हिंसा का आरोपी मुख्यमंत्री की इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ है, इसकी जांच की जानी चाहिए। छबड़ा विधायक ने ट्वीट करके कहा कि “माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि छबड़ा हिंसा का मुख्य आरोपी आसिफ हसाडी आज आपके द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में शरीक हुआ। इंटेलिजेंस विंग को चाहिए कि ऐसे अपराधियों को इफ्तार पार्टी में जगह कैसे मिल गई इसका पता करे”।

कांग्रेस का यह कैसा राजपीएफआई से प्यारबहुसंख्यक को दुत्कार

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि “कांग्रेस का यह कैसा राज, पीएफआई से प्यार, बहुसंख्यक को दुत्कार, मुख्यमंत्री निवास में इफ्तार, दंगे आरोपियों को बुलाकर करते हैं दुलार, करौली में आरोपियों को बचाने की कवायद, अलवर जिले में शिवमंदिर, गोशाला से एतराज।”

अप्रैल 2021 में छबड़ा में हिंसा भड़क उठी थी

बता दें कि अप्रैल 2021 में छबड़ा में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा की शुरूआत तब हुई जब छबड़ा में दो युवकों की हत्या चाकू मारकर कर दी गई। इसके बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी और कई दुकानों को जला दिया गया था। जमकर आगजनी हुई थी और कई गाड़ियों को तोड़ दिया गया था। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस को इंटरनेट बंद करके कर्फ्यू लगाना पड़ गया था। इसी मामले में आसिफ हसाडी आरोपी है। हालांकि इस मामले पर अभी तक सीएम अशोक गहलोत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Comments are closed.