समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 9 अक्टूबर। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने राजस्थान में उप-चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने वल्लखनगर और नागराज मीना से धारीवाद से नागराज मीना को टिकट दिया है। दूसरी तरफ, बीजेपी ने हिम्मत सिंह झाला को वल्लखनगर और धारियावाड़ से खेत सिंह मीना से टिकट दिया है।
उधर कांग्रेस ने वल्लभ नगर से दिवंगत विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत को मैदान में उतारा है, जबकि धरियावद से पूर्व विधायक नगराज मीणा को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के दोनों ही प्रत्याशियों के नाम चोंकाने वाले हैं , क्योंकि सबको यही लग रहा था कि वल्लभ नगर से भाजपा रणधीर सिंह भिंडर या उदयलाल डांगी पर दांव खेल सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। धरियावद से भी दिवंगत विधायक गौत्तम लाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा को मैदान में उतरने की उम्मीद की जा रही थी , लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया। भाजपा के लिए अब नाराज दावेदारों को मानना काफी कठिन होगा।
भाजपा के लिए वल्लभनगर और धरियावद दोनों ही विधानसभा सीटों पर नाराज नेता चुनौती बने हुए है। वल्लभनगर में उदय लाल डांगी टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं, तो उधर जनता सेना के रणधीर सिंह भिंडर भी टिकिट नहीं मिलने पर नाराज हैं। भिंडर की पत्नी दीपेंद्र कंवर ने आज 7 अक्टूबर को नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
Comments are closed.