जयपुर में बोले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बनते तो…

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 23अगस्त। जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस में अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एक राय होकर यह चाहते हैं कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें. गहलोत ने राहुल गांधी से भी मांग की है कि वे अध्यक्ष का पद स्वीकार करें. अशोक गहलोत ने कहा कि अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कांग्रेस में निराशा छा जाएगी और कई नेता घर बैठ जाएंगे.

गहलोत ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में 250 नेता हैं. एआईसीसी के नेताओं के 6 ग्रुप बने हुए हैं. पिछले दिनों सभी नेताओं ने बात की है और सबकी एक ही राय है कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के अध्यक्ष बनें. राहुल गांधी को हमारी भावनाओं का ख्याल रखते हुए अध्यक्ष पद स्वीकार करना चाहिए.

अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा बार-बार गांधी परिवार को निशाना बना रही है. जबकि पिछले 32 सालों में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्री नहीं बना है. इसके बावजूद नरेन्द्र मोदी गांधी परिवार से डर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस और देश का डीएनए एक है और कांग्रेस पूरे देश को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है.

यहां देखे वीडियो

Comments are closed.