समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 27अगस्त। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की तबियत अचानक खराब होने से प्रदेश में हंडकंप मच गया। आनन फानन में सीएम को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसएमएस अस्पताल प्रशासन अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक की गई। अब सब ठीक है, घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेशवासियों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं से सीएम जल्द स्वस्थ होंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने भी ट्वीट किया, ‘कल से पोस्ट कोविड इफेक्ट की वजह से मेरी तबियत खराब है। मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा है. एसएमएस हॉस्पिटल में सीटी Angio करवाया है। एंजियोप्लास्टी की जाएगी. मुझे खुशी है कि मेरा इलाज एसएमएस हॉस्पिटल में हो रहा है। मैं ठीक हूं और जल्द ही वापस आऊंगा। आप सभी की दुआएं और आशीर्वाद मेरे साथ।
Comments are closed.