समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 6सितंबर। चित्तौड़गढ़ जिले के राजकीय महाविद्यालय बेगूं में स्नातक स्तर पर अब विद्यार्थी वाणिज्य संकाय तथा कला संकाय में चित्रकला व संस्कृत विषय में पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही, राजकीय महाविद्यालय, गंगरार को इतिहास विषय के साथ स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री गहलोत की स्वीकृति से राजकीय महाविद्यालय बेगूं में 5 तथा राजकीय महाविद्यालय गंगरार में 2 पद सृजित किये जाएंगे। नवीन संकाय एवं विषय खुलने से विद्यार्थियों को विषयों के चयन करने में अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित करमा बाई महिला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नाम परिवर्तित करने की भी स्वीकृति दी है। इस संस्थान का नाम अब करमा बाई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लक्ष्मणगढ़ होगा।
मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय- 31 दिसम्बर तक बढ़ाई गई एमनेस्टी योजनाओं की समयावधि
जयपुर, 4 सितम्बर। राज्य सरकार ने राजस्व बकायों के पुराने प्रकरणों के शीघ्र समाधान और हितधारकों को राहत देने के लिए एमनेस्टी योजनाओं की समयावधि बढ़ा दी है। अब 31 दिसम्बर 2023 तक बकाया राशि जमा कराने पर नियमानुसार ब्याज व पैनल्टी में छूट मिलती रहेगी। इससे राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समस्त हितधारकों के व्यापक हितों के दृष्टिगत एमनेस्टी योजनाओं की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस स्वीकृति से वेट एमनेस्टी स्कीम, स्टाम्प ड्यूटी एमनेस्टी, ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी, आबकारी एमनेस्टी, रीको एमनेस्टी, खनन संबंधी एमनेस्टी, ऊर्जा संबंधी एमनेस्टी, जीएसटी एमनेस्टी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की एमनेस्टी योजना की समयावधि को 31 दिसम्बर तक बढ़ाया गया है। इन एमनेस्टी योजनाओं के अंतर्गत बकाया राशि के भुगतान पर ब्याज एवं शास्ति आदि में भारी छूट दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि एमनेस्टी योजनाओं में से वेट एमनेस्टी स्कीम, स्टाम्प ड्यूटी एमनेस्टी, ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी, आबकारी एमनेस्टी, रीको एमनेस्टी, खनन संबंधी एमनेस्टी एवं ऊर्जा संबंधी एमनेस्टी की अवधि 30 सितम्बर, 2023 को समाप्त हो रही है। जीएसटी एमनेस्टी एवं जन <span lang=”HI” style=”font-size:10.5pt;font-fam
Comments are closed.