राजस्थान: शिक्षामंत्री जीएस डोटासरा के बिगड़ें बोल, महिला कर्मचारी तो लेकर कही इतनी बड़ी बात…

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 13अक्टूबर। किसी राज्य के शिक्षा मंत्री का ये बयान कि महिला कर्मचारी आपस में लड़ती हैं, जिसकी वजह से प्रधानाचार्य और शिक्षकों को सेरिडॉन खाना पड़ता है…बहुत अमर्यादित और असभ्यता की निशानी है। इस विवादित बयान के बाद राजस्थान के शिक्षामंत्री जीएस डोटासरा का वीडियो वायरल हो रहा है और जमकर आलोचनाएं भी की जा रही है।
बता दें कि बीते सोमवार को महिला सशक्तीकरण पर आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान के शिक्षामंत्री ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारी आपस में बहुत लड़ती हैं। गहलोत कैबिनेट के मंत्री ने कहा, सरकार ने महिलाओं के लिए नीति पेश की. उन्हें प्राथमिकता दी जाती है. लेकिन महिला कर्मचारियों का आपस में विवाद है. जहां महिला कर्मचारी हैं, वहां प्रधानाचार्य या शिक्षक ‘सेरिडोन’ लेते हैं. इससे आगे निकल गए तो पुरुषों से आगे निकल जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार ने हमेशा महिलाओं की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित किया और उन्हें नौकरियों में पसंदीदा पोस्टिंग दी। डोटासरा ने कहा, “हमने नौकरियों, चयन और पदोन्नति में महिलाओं को वरीयता दी है। कई लोग कहते हैं कि हमने शहरों में और उसके आसपास सबसे अधिक महिलाओं को तैनात किया है। ”

Comments are closed.