समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 8अप्रैल।
राजस्थान सरकार ने 8 जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 67 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया. इसके तहत दो संभागीय आयुक्तों को बदला गया है।
राज्य सरकार ने राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव खान और पेट्रोलियम विभाग में स्थानांतरित कर दिया है. राजस्थान राज्य भंडारण निगम के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल का तबादला कर उन्हें इंदिरा गांधी नहर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत को कृषि, उद्यानिकी व सहकारिता विभाग में प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी है. जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा, गायत्री राठौर और आलोक गुप्ता भी शामिल हैं।
सरकार ने जयपुर और उदयपुर संभाग के आयुक्त तथा हनुमानगढ़, गंगानगर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, जालोर, भरतपुर और टोंक के जिलाधिकारियों का स्थानांतरण भी किया है।
Comments are closed.