राजस्थानः विधायक अमीन कागज़ी का चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास पर धरना प्रदर्शन

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 25जून। राजस्थान में कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी और मनमुटाव कम होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक अमीन कागज़ी अपने समर्थकों के साथ चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के जयपुर स्थित सरकारी आवास पर धरने पर बैठ गए हैं. बताया जा रहा है कि विधायक अपने इलाके के चार मुस्लिम डॉक्टर के तबादले से नाराज हैं. इस मामले में शनिवार को परसादी लाल मीणा और अमीन कागज़ी के बीच नोकझोंक भी हुई. दोनों नेता मुस्लिम डॉक्टरों के तबादले को लेकर आमने-सामने हैं. कोई अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं है.

विधायक अमीन कागजी ने मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि उनके इलाके में चार मुस्लिम डॉक्टर्स तैनात थे. लेकिन सभी का तबादला कर दिया गया. उन्होंने मंत्री से कहा कि मुस्लिम डॉक्टर्स का तबादला करना गलत मानसिकता का परिचायक है.

मंत्री के आवास पर धरने पर बैठे विधायक
विधायक अमीन कागजी चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास पर धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे. विधायक की मांग है कि उनकी पसंद के डाक्टर उनके इलाके में तैनात हों और जिन चार मुस्लिम डॉक्टरों का तबादला किया गया है उसे निरस्त किया जाए. बताया जाता है कि गतिरोध दूर करने के लिए दोनों नेताओं के बीच बैठक भी हुई लेकिन वार्ता में सहमति नहीं बन पायी. विधायक का कहना है कि मंत्री को उनकी बात माननी ही पड़ेगी. फिलहाल विधायक अपने समर्थकों के साथ मंत्री के आवास पर डेरा डाले हुए हैं और उनके समर्थक नारेबाजी भी कर रहे हैं.

Comments are closed.