राजस्थान के किसान रामू लाल जी भामू ने सपरिवार उपराष्ट्रपति से की मुलाकात
रामू लाल जी भामू ने दूदू में अपनी 14 बीघा जमीन उपराष्ट्रपति के लिए हेलीपैड निर्माण के लिए दी थी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2नवंबर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरूवार को संसद भवन में राजस्थान के दूदू जिले के किसान श्री रामू लाल जी भामू एवं उनके परिजनों और श्री धन्ना भगत मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
ज्ञात रहे कि उपराष्ट्रपति जी 23 सितंबर, 2023 को दूदू गये थे जहाँ उन्होंने संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत जी की जन्मस्थली चौरु धाम के दर्शन किये थे। उस अवसर पर श्री धनखड़ ने कहा था –
“मैं यहां आकर अभिभूत हूं!
समाज में भगत जी का काम बेमिसाल है, हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
मैं यहां से ऊर्जावान होकर जा रहा हूं।”
उस यात्रा के दौरान श्री रामू लाल जी भामू ने दूदू में अपनी 14 बीघा जमीन पर उपराष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की थी।
आज श्री रामू लाल जी भामू अपने परिवार और श्री धन्ना भगत मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली आये जहाँ उन्होंने संसद भवन का भ्रमण किया और उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत की जन्मस्थली चौरू धाम, दूदू आगमन पर उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ एवं डॉ (श्रीमती) सुदेश धनखड़ का स्वागत करते अज़मेर के माननीय सासंद भागीरथ चौधरी जी एवं अन्य गणमान्य जन। pic.twitter.com/C8XBCMxE3W
— Vice President of India (@VPIndia) September 23, 2023
इस अवसर पर श्री रामू लाल जी के परिवार के साथ-साथ श्री धन्ना भगत ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनारायण डूडी, सचिव श्री हनुमान गठाला, प्रधान श्रीमती प्रेम देवी चौधरी, सरपंच श्री हरबख्श चौधरी और ASP श्री मोटाराम बेनीवाल उपस्थित रहे।
Comments are closed.