राजीव चंद्रशेखर आज गुवाहटी में ‘मंथन – पूर्वोत्तर कौशल एवं उद्यमिता सम्मेलन 2023’ में लेंगे भाग

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 01सितम्बर। केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता तथा इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर आज गुवाहटी में ‘‘मंथन – पूर्वोत्तर कौशल एवं उद्यमिता सम्मेलन 2023’’ में भाग लेंगे। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में भारतीय उद्यमिता संस्थान (आईआईई) और आईआईटी गुवाहटी के बीच रणनीतिक भागीदारी के तहत आवासीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी। इसमें टीआरआईएसएसएएम के जनजातीय लाभार्थियों द्वारा तैयार विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जायेगा।

सम्मेलन के साथ ही उत्तर पूर्वी राज्यों के उद्यमियों, शिल्पकारों और कारीगरों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी की भी शुरूआत हो जायेगी जिसमें सफल उद्यमियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर इस दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में उद्यमिता से जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में प्रमुखता से बतायेंगे। वह क्षेत्र के युवाओं के लिये विशेषतौर से तैयार कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही उत्तर पूर्वी क्षेत्र में युवाओं के लिये कौशल विकास और प्रशिक्षण पहलों के लगातार प्रयास में लगे हैं। उनका दृष्टिकोण “नया भारत, नए कौशल, नए अवसर, नए रोजगार” के मिशन के साथ जुड़कर उत्तर पूर्व में युवा भारत के लिए नए अवसर प्रदान करना है।

राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर अगस्त में केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धमेंद्र प्रधान और केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास (डीओएनईआर) मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक विशेष पहल की शुरूआत की जिसका नाम है ‘‘जीवन का कायाकल्प, भविष्य का निर्माण: उत्तर पूर्व में कौशल विकास और उद्यमिता’’। इस पहल के लिये 360 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है और इससे करीब 2.5 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा।

Comments are closed.