राजनाथ सिंह ने नई दिल्‍ली में वियतनाम के रक्षामंत्री जनरल फान वान गियांग के साथ द्वि‍पक्षीय वार्ता की

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्‍ली में वियतनाम के रक्षामंत्री जनरल फान वान गियांग के साथ द्वि‍पक्षीय वार्ता की। श्री सिंह और वियतनाम के रक्षामंत्री ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दो पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि बैठक के दौरान परस्पर रक्षा सहयोग के विभिन्‍न प्रयासों की प्रगति की समीक्षा की गई। दोनों पक्षों ने चल रहे कार्यक्रमों को लेकर संतोष व्‍यक्‍त किया। दोनों मंत्रियों ने विशेष रूप से रक्षा उद्योग सहयोग, समुद्री सुरक्षा और बहुराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में सहयोग बढाने के माध्‍यमों की पहचान की। रक्षामंत्री ने स्‍वदेश निर्मित मिसाइल कॉरवेट आई एन एस किरपान उपहार स्‍वरूप देने की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि यह विएतनाम की नौसेना की क्षमता बढाने में मील का पत्‍थर साबित होगी।वियतनाम के रक्षामंत्री, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के मुख्‍यालय भी गये और रक्षा अनुसंधान तथा संयुक्‍त उत्‍पादन में सहयोग के जरिये रक्षा औद्योगिक क्षमताएं बढाने के उपायों पर चर्चा की।

इससे पहले, वियतनाम के रक्षामंत्री ने नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक में शौर्यवीरों को पुष्‍पाजंलि अर्पित की। वार्ता से पहले श्री गियांग ने तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। वियतनाम के रक्षामंत्री कल दो दिन की राजकीय यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे। वियतनाम के रक्षामंत्री का भारत में प्रवास के दौरान उत्‍तर प्रदेश के आगरा जाने का भी कार्यक्रम है।   भारत और वियतनाम के बीच व्‍यापक सामरिक भागीदारी है जो परस्‍पर रक्षा संबंधों का मजबूत स्‍तंभ है। दोनों देशों के बीच विभिन्‍न क्षेत्रों में संबंध हैं जिनमें सेनाओं के बीच व्‍यापक संपर्क, उच्‍च स्‍तरीय यात्राएं, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम, संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति रक्षक दल में सहयोग तथा द्व‍िपक्षीय अभ्‍यास शामिल हैं।

Comments are closed.