राजनाथ सिंह ने नाश्ते पर मणिपुर सीएम एन बिरन सिंह से की मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
इम्फाल, 20 अगस्त।

बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मेजबानी कर खुशी हुई।’ रक्षा मंत्री का मुख्यमंत्री के आवास के रास्ते में जोरदार स्वागत किया गया।

राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ बैठक भी की। बैठक में मनोज पांडे के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ए शारदा देवी सहित कई राज्य मंत्री और भाजपा नेता भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज अपने घर में स्वागत करके बहुत खुशी हुई. राज्य के कई अहम मामलों पर उनका मार्गदर्शन लिया. उनसे लगातार मिलने वाले सहयोग के लिए उनका बहुत आभारी हूं.’ उन्होंने कहा, ‘माननीय मंत्रियों, विधायकों, सीओएएस और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में अपने आवास पर राजनाथ सिंह जी की जलपान के दौरान मेजबानी करते हुए प्रसन्नता हो रही है.’

इसके बाद, रक्षा मंत्री असम राइफल्स (दक्षिण) के महानिरीक्षक के मंत्रीपुखरी स्थित कार्यालय गए जहां उन्होंने असम राइफल्स के जवानों और भारतीय सेना की 57वीं माउंटेन डिवीजन के कर्मियों के साथ बातचीत की. राजनाथ सिंह पूर्वोत्तर राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने बृहस्पतिवार को खुमान लम्पक स्टेडियम में 131वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के मणिपुर चरण का उद्घाटन किया.

Comments are closed.