समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 मार्च। राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव इस बार 31 मार्च को होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है। इन 13 सीटों में से 5 राज्यसभा सांसद पंजाब से, 3 केरल से, दो असम से होंगे। इसके अलावा हिमाचल, त्रिपुरा और नगालैंड से एक-एक सांसद का चुनाव होगा।
उल्लेखनीय है कि 2 से 9 अप्रैल के बीच ये सभी 13 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. कार्यकाल पूरा करने वाले सांसदों में असम से रानी राना और निपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, सोमाप्रसाद के और एम वी शेयम्स कुमार, नगालैंड से के जी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह ढिल्लों शामिल हैं।
बता दें कि राज्यसभा में हर दूसरे साल चुनाव होता है। इसके लिए राज्य के विधायक हर दो साल में 6 साल के लिए एक राज्यसभा सांसद का चुनाव करते हैं। बता दें कि राज्यसभा का विघटन नहीं होता। लेकिन इसके एक तिहाई सदस्य हर दूसरे साल सेवानिवृ्त्त होते हैं। इसके अलावा इस्तीफे, निधन या अन्य किसी कारण से जो राज्यसभा सीट खाली होती है, उसके लिए उपचुनाव होता है।
Biennial elections to be held on 31st March to 13 Rajya Sabha seats pic.twitter.com/9y4KYuYEdo
— ANI (@ANI) March 7, 2022
Comments are closed.