राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उप सभापति पैनल का किया पुनर्गठन, नए पैनल में महिलाओं को समान प्रतिनिधित्व

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 02फरवरी। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को आठ सदस्यों वाले उप सभापति पैनल का पुनर्गठन किया।

नवनियुक्त उपसभापतियों में रमिलाबेन बेचारभाई बारा, सीमा द्विवेदी, डॉ. अमी याज्ञिक, मौसम नूर, कनकमेदला रवींद्र कुमार, प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी, प्रो. मनोज कुमार झा और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. डी. पी. वत्स शामिल हैं।

Comments are closed.