समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 11जून। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)नेता व लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले राज्यसभा चुनाव परिणाम पर कहा, भाजपा को उनके प्रदर्शन पर बधाई. हम अपनी हार स्वीकार करते हैं. हमें स्पष्ट रूप से आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है कि क्या सही हुआ और क्या गलत हुआ. यदि आप संख्याओं को देखें, तो स्पष्ट रूप से हमारे पास अंत तक सही संख्या नहीं थीं, लेकिन हमने एक चांस लिया.
बता दें कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत हुई है, महाराष्ट्र की सत्ता में साझीदार शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के कुल तीन उम्मीदवार ही जीत सके हैं. शिवसेना का दूसरा उम्मीदवार राज्यसभा चुनाव में जीत नहीं पाया है.
#WATCH I congratulate BJP on their performance. We accept our defeat. We clearly need to introspect on what went right & what went wrong. If you look at the numbers, clearly we didn't have right numbers till the end. But we took a chance…: NCP's Supriya Sule on RS poll result pic.twitter.com/Jf91auL204
— ANI (@ANI) June 11, 2022
बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुए राज्यभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महाडिक ने जीत दर्ज की. वहीं, शिवसेना के संजय राउत, राकांपा के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी भी राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रहे. शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को भाजपा के महाडिक के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
महाराष्ट्र में राज्यभा चुनाव के नतीजों पर सुले के पिता शरद पवार ने कहा, मैं नतीजे देखकर हैरान नहीं हूं. अगर आप (महा विकास आघाडी (एमवीए) के सभी घटक दलों) राकांपा, शिवसेना और कांग्रेस के प्रत्येक उम्मीदवार के पक्ष में पड़े वोटों पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा उन्हें कोटे के अनुसार मत मिले. सिर्फ प्रफुल्ल पटेल (राकांपा प्रत्याशी) को एक अतिरिक्त वोट हासिल हुआ और मुझे पता है कि यह कहां से आया. यह एमवीए का वोट नहीं था, यह विपक्षी खेमे से डाला गया था. एनसीपी प्रमुख ने कहा कि छठी सीट (जिस पर शिवसेना ने अपना प्रत्याशी उतारा था) पर बड़ा अंतर था, लेकिन एमवीए ने हिम्मत दिखाई और भरपूर प्रयास किया.
शरद पवार ने कहा कि भाजपा को ज्यादा निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल था, लेकिन भाजपा और एमवीए, दोनों के लिए कुल वोट पर्याप्त नहीं थे, शरद पवार ने कहा कि एमवीए ने कुछ वोट कम होने के बावजूद छठी सीट पर जीत हासिल करने के लिए साहसिक प्रयास किया, लेकिन हमें उस चमत्कार को स्वीकार करना होगा, जिसके तहत भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस उन निर्दलीय सदस्यों और छोटे दलों को हमसे दूर करने में सफल रहे, जो एमवीए का समर्थन करते. उन्होंने कहा, इसीलिए वोटों का यह अंतर देखने को मिला.
शरद पवार ने कहा कि पटेल (राकांपा), प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) और राउत (शिवसेना) के लिए प्रथम वरीयता के वोटों का कोटा अडिग था. उन्होंने कहा, अलबत्ता, प्रफुल्ल पटेल को भाजपा समर्थित एक निर्दलीय विधायक से एक अतिरिक्त वोट मिला, जिसने मुझे खुद इसकी जानकारी देते हुए पटेल के पक्ष में मतदान किया. यह निर्दलीय विधायक पहले मेरे साथ काम कर चुके हैं.
राकांपा प्रमुख ने दावा किया कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, छठी सीट एमवीए के लिए जोखिम भरी थी, लेकिन उद्धव ठाकरे ने यह जोखिम उठाया. राजनीति में जोखिम तो उठाना ही पड़ता है. पवार ने बताया कि उनकी पार्टी को एक अतिरिक्त वोट निर्दलीय विधायक का मिला, जिसका झुकाव विपक्षी खेमे की तरफ था.
Comments are closed.