समग्र समाचार सेवा
रांची, 9जनवरी।
चारा घोटाला के चार मामलों के आरोपी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से आज राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता और आरजेडी नेता सैयद फैसल अली मिलने पहुंचे हैं। रांची के रिम्स में इलाजरत लालू से मिलकर इन नेताओं ने उनकी तबीयत का हाल जाना।
बता दे कि आज यानि शनिवार शिवहर के राजद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे सैयद फैसल अली उनसे मुलाकात करने रिम्स पहुंचे। राज्यसभा सदस्य प्रेमचंद गुप्ता भी लालू से मिलने पहुंचे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी लगभग तीन सप्ताह पूर्व भी फैसल अली लालू प्रसाद से मुलाकात करने गए थे। उस दिन भी करीब तीन घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई थी।
फिलहाल दोनो नेताओं के अलावा लालू प्रसाद से और कौन मुलाकात करेंगे अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
Comments are closed.