चुनाव लड़ने की अटकलों पर बोले राकेश टिकैत, चुनाव लड़ने का नही कोई इरादा

समग्र समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर, 16दिसंबर। किसान आंदोलन के शुरूआती दौर से ही भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हुई थी। यहां तक कि लोगों नें यह भी कह दिया था कि वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते है लेकिन सारी अटकलों को खारिज करते हुए टिकैत ने यह साफ कर दिया है कि वे चुनाव नही लड़ेंगे। टिकैत ने कहा कि किसानों के संघर्ष को सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा लेकिन अभी तक उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। इसके साथ राकेश टिकैत ने लोगों को राजनीतिक होर्डिग्स पर अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करने पर चेतावनी भी दी है।

उन्होंने कहा, मेरा किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है। टिकैत बुधवार देर रात गांव सिसौली में किसानों को संबोधित कर रहे थे, जब वह 383 दिनों के धरने के बाद घर लौटे।

उन्होंने कहा, हमारा संघर्ष सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। मैं अंतिम सांस तक किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

Comments are closed.