राकेश टिकैत ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- उत्तर प्रदेश में आ गया “भाजपा का चाचा जान” 

समग्र समाचार सेवा

बागपत, 15 सितंबर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भारतीय जनता पार्टी का चाचा जान कहा। बागपत में उन्होंने कहा कि भाजपा के चाचा जान ओवैसी उत्तर प्रदेश में आ गए हैं, अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। अब वे धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश करेंगे जो भाजपा चाहती है। लेकिन किसानों ने मांगों को पूरा नहीं करने पर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का भी फैसला किया है।

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार 26 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत का आयोजन कर रही है. इसमें सरकारी रोडवेज बसों का भी इस्तेमाल किया जाएगा। टिकैत ने मंगलवार को अग्रवाल मंडी, तातिरी और हिसवड़ा गांव का दौरा किया था. अग्रवाल मंडी टाटिरी स्थित बीकेयू के युवा जिलाध्यक्ष चौधरी हिम्मत सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत थी और 26 सितंबर को सरकारी महापंचायत होगी. इस महापंचायत में सिर्फ सरकारी लोग ही पहुंचेंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी के नाम पर बड़ा घोटाला किया जा रहा है और रामपुर में 11000 फर्जी किसान खरीदे गए. 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान के संबंध में उन्होंने कहा कि आंदोलन को पूरी तरह सफल बनाया जाएगा. लोगों से भी आंदोलन को सफल बनाने की अपील की जाएगी।

Comments are closed.