समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21अगस्त। किसान नेता राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. किसान नेता टिकैत को रविवार को पुलिस ने बेरोजगारी के खिलाफ जंतर मंतर पर हो रहे विरोध-प्रदर्शन में भाग लेने जाते समय हिरासत में लिया. उधर, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि टिकैत को गाजीपुर में उस समय रोका गया जब वह जंतर-मंतर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि हिरासत में लेने के बाद उन्हें मधु विहार पुलिस थाने ले जाया गया. उधर, भारतीय किसान संघ (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के एक प्रमुख चेहरे टिकैत ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है.
सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी।
यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा।#ना रुकेंगे #ना थकेंगे #ना झुकेंगे।@CPDelhi@ani@PTI_News pic.twitter.com/gw4WnFkZHM— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) August 21, 2022
उधर, राकेश टिकैट ने ट्वीट कर कहा, ‘सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती. यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी. यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा. #ना रुकेंगे #ना थकेंगे #ना झुकेंगे.
उधर, दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, ‘रोजगार आंदोलन, जंतर मंतर पर आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोका। यह बहुत ही निंदनीय है.’
मालूम को हि एसकेएम और अन्य किसान संगठन सोमवार को ‘महापंचायत’ आयोजित करेंगे और वे बाहरी जिले के क्षेत्राधिकार से गुजरेंगे, जिसमें गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर शामिल है.
Comments are closed.