समग्र समाचार सेवा
उज्जैन, 13 जुलाई: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को राज्य की लाडली बहनों को राखी से पहले बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। लाडली बहना योजना के तहत करीब 1.27 करोड़ महिलाओं को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। यह राशि नौ अगस्त से पहले लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी, ताकि भाई अपनी बहनों को प्यार से उपहार दे सकें।
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के नलवा गांव में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला पर्व है और सरकार इस अवसर को और खास बनाना चाहती है।
मासिक सहायता में होगी बढ़ोतरी
फिलहाल लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये दिए जाते हैं। अब मुख्यमंत्री ने इस राशि को अक्टूबर से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह करने का ऐलान किया है। दिवाली के बाद भाई दूज तक यह बढ़ी हुई राशि लागू हो जाएगी।
सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में इस योजना की मासिक सहायता को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये तक पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
गांव में बंटा सरकारी लाभ
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नलवा गांव में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता भी सौंपी। उन्होंने मंच से साफ कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार लगातार नई योजनाएं लागू कर रही है।
योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है ताकि वे अपने परिवार और बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सकें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.