राम ने सबको न्याय दिया, देते हैं और देते रहेंगे.. बीजेपी को अहंकारी कहने के बाद इंद्रेश कुमार का एक और बयान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15जून। आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बीजेपी को अहंकारी कहने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इस बयान के बाद आरएसएस-बीजेपी पर चुटकी ली है. अब इंद्रेश कुमार ने एक और बयान दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर अपने बयान पर, इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार को कहा, ‘देश का माहौल इस समय में बिल्कुल साफ है. जिन्होंने राम का विरोध किया, वो सब सत्ता से बाहर हैं, जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया आज वो सत्ता में हैं और तीसरी बार की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन गई है.’
‘पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की करेगा’
आरएसएस नेता ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है. उनके नेतृत्व में देश तरक्की करेगा- यह भरोसा लोगों में है. हमें उम्मीद है कि यह भरोसा और बढ़ेगा.’
इससे पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए इंद्रेश कुमार ने कहा था कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया.
उन्होंने कहा कि जो लोग राम का विरोध करते थे, उनमें से किसी को भी सत्ता नहीं मिली, यहां तक कि सभी को मिलाकर दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भगवान का न्याय बड़ा सत्य है, बड़ा आनंददायक है.
इंद्रेश कुमार ने और क्या कहा?
उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा था, ‘जिसने लोगों पर अत्याचार किया, राम जी ने उससे कहा कि पांच साल आराम करो, अगली बार देखेंगे कि तुम्हारे साथ क्या करना है.’ उन्होंने कहा कि राम ने सबको न्याय दिया, देते हैं और देते रहेंगे, राम हमेशा न्यायप्रिय थे और रहेंगे.
कुमार ने यह भी कहा कि राम ने लोगों की रक्षा की और साथ ही रावण का भला भी किया (यहां तक कि उसे मारकर भी). उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान ने कहा था कि ‘राम से बड़ा राम का नाम’(राम का नाम उनसे भी बड़ा है). उन्होंने कहा कि राम का जितना बड़ा राज्य था, आज तक किसी का नहीं हुआ.
https://x.com/ANI/status/1801634206973383159
Comments are closed.