समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जुलाई। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को आज नया राष्ट्रपति मिल गया. रोचक मुकाबले में रानिल विक्रमसिंघे ने 134 वोट प्राप्त किए और श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. गोटाबाया के देश छोड़कर भाग जाने के बाद रानिव विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री से कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था. उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में पहले विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने खुद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन वोटिंग से ठीक एक दिन पहले उन्होंने उम्मीदवारी वापस ले ली थी.
जीत के बाद श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे कोलंबो में श्रीलंकाई संसद को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश बहुत मुश्किल स्थिति में है, हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं.
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले विपक्ष के नेता और राष्ट्रपति पद की रेस में सबसे आगे चल रहे साजिथ प्रेमदासा ने उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया था और सत्ताधारी एसएलपीपी के सांसद डलास की उम्मीदवारी का ऐलान किया था.
Ranil Wickremesinghe elected as the new President of Sri Lanka: Reuters pic.twitter.com/WGjaLPY0zj
— ANI (@ANI) July 20, 2022
बता दें कि श्रीलंका में अब तक के सबसे भीषण आर्थिक संकट से निपटने में सरकार की नाकामी के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया. देश में राजनीतिक उथल पुथल तथा फैले अराजकता के माहौल के बीच गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग निकले थे और राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान के जरिए कराया गया.
Comments are closed.