समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,1 दिसंबर। राष्ट्रपति भवन आज से आम जनता के लिए खोला जा रहा है. यह सप्ताह में पांच दिनों के लिए जनता के लिए खुला रहेगा. राष्ट्रपति भवन की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, आम जनता बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यहां जा सकेगी. हालांकि सरकारी छुट्टी के दिन राष्ट्रपति भवन बंद रहेगा. इस दिन यहां पर कोई नहीं जा सकेगा. वहीं, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर सरकार अवकाशों को छोड़कर सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार तक जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा.
Comments are closed.