राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने राजस्थान में जारी की 10 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें किन-किन को मिली जगह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अक्टूबर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. आरएलपी ने अपनी पहली सूची में 10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. हनुमान बेनीवाल ने खुद को खींवसर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.

बेनीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
हनुमान बेनीवाल ने X पर एक पोस्ट कर लिस्ट जारी होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की चुनाव समिति ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव -2023 के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों के नामों पर अपनी सहमति प्रदान की है! मैं सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं.’

इन 10 सीटों पर किन को मिला टिकट?
आरएलपी ने खींवसर से हनुमान बेनीवाल, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से श्रीमती इंदिरा देवी, परबतसर से लच्छाराम, कोलायत से रेवत राम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी जोधपुर शहर से श्री डॉक्टर अजय त्रिवेदी को इस लिस्ट में जगह दी है.

राजस्थान में कब होगा विधानसभा चुनाव?
बता दें राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना था जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है और इस दिन बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होते हैं. ऐसे में वोटिंग पर इसका असर पड़ सकता था इसलिए चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख को आगे बढ़ा दिया.

Comments are closed.