बंगाल हिंसा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने की निंदा, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने उचित कार्यवाही करने के लिए की मांग
समग्र समाचार सेवा
पश्चिम बंगाल, 7मई। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद भाजपा कार्यकतार्ओं पर हो रहे हमले और हत्या की घटनाओं पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) ने कड़ी निंदा की है। आरएसएस ने केंद्र सरकार से बंगाल में शांति कायम करने के लिए हर संभव कदम उठाने की अपील की है। संघ ने कहा है कि चुनाव परिणाम के तुरंत बाद अनियंत्रित तरीके से हुई राज्यव्यापी हिंसा न केवल निंदनीय है, बल्कि पूर्व नियोजित भी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शुक्रवार को कहा, हम केंद्र सरकार से भी आग्रह करते है कि वह बंगाल में शांति कायम करने हेतु आवश्यक हर सम्भव कदम उठाए एवं यह सुनिश्चित करे कि राज्य सरकार भी इसी दिशा में कार्रवाई करे।
आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जारी बयान में कहा, “हम नवनिर्वाचित राज्य सरकार से आग्रह करते हैं कि उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य में चल रही हिंसा को तुरंत समाप्त कर कानून का शासन स्थापित करना, दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेव“रा. स्व. संघ वीभत्स हिंसा की कठोर शब्दों में निंदा करता है। चुनाव-परिणामों के पश्चात अनियंत्रित चल रही हिंसा भारत की सह-अस्तित्व और सबके मतों का सम्मान करने की परंपरा के साथ-साथ भारतीय संविधान में अंकित एक जन और लोकतंत्र की मूल भावना के भी विपरीत है।”
“रा. स्व. संघ वीभत्स हिंसा की कठोर शब्दों में निंदा करता है। चुनाव-परिणामों के पश्चात अनियंत्रित चल रही हिंसा भारत की सह-अस्तित्व और सबके मतों का सम्मान करने की परंपरा के साथ-साथ भारतीय संविधान में अंकित एक जन और लोकतंत्र की मूल भावना के भी विपरीत है।”https://t.co/MUpmHosanX
— RSS (@RSSorg) May 7, 2021
Comments are closed.