राशन स्कीम मुद्दा: बीजेपी ने घर-घर राशन स्कीम के मुद्दे केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना, सिसोदिया ने भी किया पलटवार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6जून। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ‘घर-घर राशन’ योजना को रोकने के आरोपों का जवाब देते हुए उन पर पलटवार किया है। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘घर-घर राशन’ पहुंचाने की योजना पर रोक लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को उचित ठहराते हुए रविवार को दावा किया कि ऐसा कर उसने एक ‘‘बड़े घोटाले’’ को होने से रोक लिया। पार्टी ने आरोप लगाया कि इस योजना के जरिए दिल्ली सरकार की मंशा गरीबों के नाम पर मिले राशन को ‘‘डायवर्ट’’ कर घोटाला करने की थी। आज यह घोटाला होने से रुक गया. दिल्ली की जनता के लिए बहुत राहत का विषय है।
केजरीवाल जी ने आज बात रखी है कि मोदी जी दिल्ली की गरीब जनता को उनके अधिकार से वंचित रख रहें और घर-घर राशन रोकने की कोशिश कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं हैं। मोदी जी नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और पीएम गरीब कल्याण योजना द्वारा दिल्ली के जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं: संबित पात्रा, BJP pic.twitter.com/T2S4pumXqL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2021
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, केजरीवाल जी ने आज बात रखी है कि मोदी जी दिल्ली की गरीब जनता को उनके अधिकार से वंचित रख रहें और घर-घर राशन रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं हैं. मोदी जी नेशनल फूड सेक्यूरिटी एक्ट और पीएम गरीब कल्याण योजना द्वारा दिल्ली के जरूरतमंदों को राशन पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज यह घोटाला होने से रुक गया। मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता के लिए बहुत राहत का विषय है।
अब उनका पलटवार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया है। रविवार दोपहर मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा कि संबित पात्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राशन की चोरी का जिक्र नहीं किया। वे 80 करोड़ लोग जो झेल रहे हैं उस पर नहीं बोले। वे कहना चाह रहे हैं कि जो देश में 80 करोड़ लोगों के राशन की चोरी हो रही है, उसकी तरफ आम आदमी पार्टी आंख उठाकर न देखे। उन्होंने कहा कि आज लोगों को टीवी, फोन, पिज्जा सब घर पर डिलीवर हो रहा है, ऐसे में दिल्ली सरकार चाहती है कि राशन भी घर पहुंचे, लेकिन केंद्र की मंशा इस पर रोक लगाने की है।
सिसोदिया के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने केंद्र से इस स्कीम पर से रोक हटाने की मांग की। उन्हें उम्मीद थी कि बीजेपी इस पर दिल्ली सरकार का साथ देगी, लेकिन बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एकदम उल्टा हुआ। उन्होंने एक बार भी राशन चोरी का जिक्र नहीं किया। वो सिर्फ आम आदमी पार्टी को गाली देते हैं। उनका मानना है कि देश में जो राशन की चोरी हो रही है, वो वैसी होगी, लेकिन APP इस पर कोई ना कोई कदम उठाएगी।
Comments are closed.