RCB बनी IPL 2025 की चैंपियन, 18 साल का इंतजार खत्म – विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम वीडियो वायरल

समग्र समाचार सेवा,

अहमदाबाद, 4 जून:  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का 18 साल का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। 3 जून 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद जहां बेंगलुरु में जश्न का माहौल है, वहीं सोशल मीडिया पर टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली खिलाड़ियों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं।

14 मैचों में 9 जीत, क्वालीफायर से लेकर फाइनल तक पंजाब पर कब्जा

आईपीएल 2025 सीज़न में RCB का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। टीम ने लीग चरण में 14 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की। इसके बाद क्वालीफायर 1 और फिर फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस सीजन में टीम के कई खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया, लेकिन चर्चा का केंद्र रहे विराट कोहली, जिनका जुनून और जज़्बा हर वीडियो में झलकता दिखा।

विराट कोहली का ड्रेसिंग रूम वीडियो वायरल

मैच के बाद RCB के ड्रेसिंग रूम में एक खास पल कैमरे में कैद हुआ जो अब इंटरनेट पर वायरल है। इस वीडियो में विराट कोहली टीम के सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हैं और खासतौर पर कप्तान रजत पाटीदार और मयंक अग्रवाल की जमकर तारीफ करते हैं।

कोहली ने उस ड्रेसिंग रूम को ‘दिल टूटने वाला कोना’ (Heartbreak Corner) कहा, जहां 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम गहरे सदमे में थी। उन्होंने कहा, “अब यह दिल टूटने वाला कोना नहीं रहा, हम स्थिति को बदलने में कामयाब रहे हैं।”

पाटीदार को गिफ्ट में मिला विराट का बल्ला

अपने भाषण में कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की और कहा, “क्या बदलाव है! एक चोटिल खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट से लेकर आईपीएल जीतने वाले कप्तान तक का सफर… कमाल है!” इसके बाद कोहली ने पाटीदार की ओर अपना एक बल्ला उछाला और उन्हें गिफ्ट में दे दिया। यह पल दर्शाता है कि टीम के भीतर आपसी सम्मान और सहयोग की भावना कितनी गहरी है।

मयंक अग्रवाल को बताया ‘स्पेशल’, बेंगलुरु से जुड़े भावुक हुए कोहली

कोहली ने मयंक अग्रवाल को भी ‘स्पेशल’ बताया और उनकी फाइटिंग स्पिरिट की सराहना की। उन्होंने कहा, “यह समझाना बहुत मुश्किल है यार… असली अहसास तब होगा जब हम कल बेंगलुरु लौटेंगे और अपने फैंस के साथ जश्न मनाएंगे। जिन्होंने अच्छे और बुरे समय में हमारा साथ नहीं छोड़ा।”

उन्होंने आगे कहा, “यह लड़का (मयंक अग्रवाल की ओर इशारा करते हुए) देवदत्त पडिक्कल की जगह आता है और खुद को साबित करता है। आप देख सकते हैं कि ये खिलाड़ी RCB का बैज गर्व से पहनते हैं। ये गर्व एक बेंगलुरु के लड़के से कभी दूर नहीं जा सकता।”

RCB की पहली ट्रॉफी, लेकिन फैंस की वर्षों पुरानी उम्मीद

आरसीबी की यह जीत केवल एक ट्रॉफी नहीं है, बल्कि लाखों फैंस की भावनाओं और वर्षों के इंतजार का अंत भी है। विराट कोहली, जो खुद 2008 से इस फ्रेंचाइज़ी के साथ जुड़े हुए हैं, इस ऐतिहासिक पल के केंद्र में रहे। उनकी आंखों में दिखी संतुष्टि, ड्रेसिंग रूम में दी गई स्पीच, और साथियों के प्रति सम्मान इस जीत को और भी खास बना देता है।

 

Comments are closed.