भिंड के किशुपुरा में आज पुनर्मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग

समग्र समाचार सेवा
भिंड, 21नवंबर। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर आज यानी मंगलवार, 21 नवंबर को पुनर्मतदान कराया जा रहा है. चुनाव आयोग किशुपुरा मतदान केंद्र 71 पर पुनर्मतदान करा रहा है. जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान होगा और मतदाताओं की बीच की उंगली पर स्याही लगाई जाएगी.

17 नवंबर को हुआ था मतदान
दरअसल, 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 71 (किशुपुरा नंबर-3) पर असामाजिक तत्वों द्वारा बूथ कैप्चरिंग कर निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित की गई थी जिसका एक वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में एक ही व्यक्ति द्वारा वोट डाले जा रहे थे, इसके बाद बीजेपी की शिकायत और चुनाव ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने पूरे प्रदेश में इसी एक मात्र पोलिंग सेंटर पर पुनर्मतदान का फैसला लिया.

जिला कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा पुनर्मतदान के दौरान मतदाताओं को मोबाइल फोन के साथ बूथ में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता से संबंधित अन्य सभी नियमों का पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुनर्मतदान के दौरान मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.

तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया
इस मामले को लेकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने किशुपुरा मतदान केंद्र 71 पर मतदान दल के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही एक कर्मचारी का निलंबन प्रस्ताव चंबल कमिश्नर को भेजा है. जानकारी के अनुसार, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार सिंह (माध्यमिक शिक्षक, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौ) के साथ ही योगेन्द्र सिंह बंसल (प्राथमिक शिक्षक, शा. उत्कृष्ट उमावि, गोहद) और पंकज जयंत (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिंड) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Comments are closed.