57 साल बाद अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति मीलेई से की व्यापक चर्चा

समग्र समाचार सेवा
ब्यूनस आयर्स, 6 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हावियर मीलेई से मुलाकात कर दोनों देशों के संबंधों को नई दिशा देने का आह्वान किया। यह दौरा खास इसलिए भी रहा क्योंकि 57 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना की द्विपक्षीय यात्रा की है।

कासा रोसाडा में गर्मजोशी से स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी जब ब्यूनस आयर्स स्थित राष्ट्रपति भवन कासा रोसाडा पहुंचे तो राष्ट्रपति मीलेई ने उनका आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना सरकार के शानदार आतिथ्य के लिए राष्ट्रपति मीलेई का धन्यवाद भी दिया। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के उत्सव के मौके पर हो रही है।

व्यापक मुद्दों पर चर्चा
दोनों नेताओं ने सीमित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठकों में खनिज, तेल-गैस, रक्षा, कृषि, विज्ञान, डिजिटल तकनीक, अंतरिक्ष, रेलवे और खेल सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों को नई संभावनाओं को तलाशना चाहिए और भारत-मर्कोसुर व्यापार समझौते को और विस्तार देना चाहिए।

आतंकवाद के खिलाफ साझा मोर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का आभार जताया। दोनों नेताओं ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसके खिलाफ वैश्विक लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा।

ग्लोबल साउथ की आवाज
दोनों देशों ने मिलकर रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाए रखने और वैश्विक दक्षिण के हितों को वैश्विक मंचों पर मजबूती से रखने पर भी सहमति जताई। प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा के अंत में महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत की सांस्कृतिक विरासत को याद किया। उन्होंने राष्ट्रपति मीलेई को भारत आने का आमंत्रण भी दिया।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.