लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा: 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता का भावुक संन्यास
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,11 अक्टूबर। टेनिस की दुनिया में लाल बजरी के बादशाह के रूप में मशहूर राफेल नडाल ने अपने शानदार करियर को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। 38 वर्षीय नडाल, जिन्होंने 22 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, अगले महीने स्पेन के लिए मलागा में होने वाले डेविस कप फाइनल में अंतिम बार कोर्ट पर उतरेंगे। बीते वर्ष से कूल्हे की चोट से जूझ रहे नडाल के संन्यास की अटकलें लंबे समय से चल रही थीं, और गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो जारी कर इन कयासों पर विराम लगा दिया।
Comments are closed.