समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26दिसंबर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘वीर बाल दिवस’ पर गुरु गोविंद सिंह जी, साहिबज़ादों और माता गुजरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
अपने ट्वीट में श्री अमित शाह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों ने छोटी उम्र में भी मातृभूमि व धर्म की रक्षा हेतु दुश्मनों का बहादुरी से सामना किया। उनकी शौर्यगाथा हमारी धरोहर हैं जिसका स्मरण कर मोदी सरकार ‘वीर बाल दिवस’ मना रही है। साहिबजादों, माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता व बलिदान को सादर नमन।
गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों ने छोटी उम्र में भी मातृभूमि व धर्म की रक्षा हेतु दुश्मनों का बहादुरी से सामना किया।
उनकी शौर्यगाथा हमारी धरोहर हैं जिसका स्मरण कर मोदी सरकार 'वीर बाल दिवस' मना रही है।
साहिबजादों, माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता व बलिदान को सादर नमन। pic.twitter.com/vC6dADixru
— Amit Shah (@AmitShah) December 26, 2022
Comments are closed.