समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 16 मार्च। फरीदाबाद एनआइटी में एयरफोर्स स्टेशन के 100 मीटर दायरे में भी भू-संपत्तियों की रजिस्ट्री हो सकेंगी। कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के 100 मीटर दायरे में सिर्फ अवैध निर्माण पर हाई कोर्ट ने रोक लगाई हुई है। इस क्षेत्र में प्लाट व भवनों की रजिस्ट्री पर कोई रोक नहीं है। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने डबुआ एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों की मांग पर इस दायरे में मूलभूत सुविधाओं की मरम्मत की छूट दी हुई है।
दुष्यंत चौटाला ने विधायक के बयान का दिया हवाला
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 100 मीटर क्षेत्र के दायरे निर्माण कार्य नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि विधायक नीरज शर्मा ने इस क्षेत्र में रजिस्ट्री की बाबत संज्ञान कराया है। इसलिए सरकार की तरफ से 24 घंटे में विषयांकित जांच के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एयरफोर्स स्टेशन के 100 मीटर दायरे में भी भू-संपत्तियों की रजिस्ट्री हो और इसके बाद भू-संपत्ति का इंतकाल भी राजस्व रिकार्ड में चढ़ाया जाए। दुष्यंत ने कहा कि एयरफोर्स के नजदीक अंबाला, सिरसा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में ऐसा प्रतिबंध है। कुछ अधिकारियों ने इस दायरे में भू-संपत्तियों की रजिस्ट्री पर रोक लगाई थी।
अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिएः शर्मा
विधायक ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 100 मीटर दायरे में रजिस्ट्री खोलने संबंधी अहम घोषणा के लिए विधायक नीरज शर्मा ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की कि जब रक्षा मंत्रालय ने 100 मीटर के दायरे में मूलभूत सुविधाओं के रखरखाव की अनुमति दे दी है तो राज्य सरकार सीवरेज, पानी की निकासी और सड़क निर्माण की भी सहूलियत दे।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने का सुझाव दिया
विधायक ने इस क्षेत्र में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भी एक कमेटी बनाने का सुझाव भी दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बाबत भी विधायक को सकारात्मक जवाब दिया। विधायक नीरज शर्मा इस बाबत एयरफोर्स के अधिकारियों सहित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मिल चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से रक्षा मंत्री के नाम एक पत्र भी लिखवाकर भेजा था।
नौ माह से लंबित है बूस्टर पर एसी और फ्रिज लगाने वालों के खिलाफ जांच
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने सरकारी बूस्टर पर एयर कंडीशनर और फ्रिज सहित वाटर कूलर लगाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया। शर्मा के सवाल के जवाब में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम में किसी बूस्टर पर कोई एसी या फ्रिज नहीं लगाया गया है। 28 जून 2021 की रात फरीदाबाद के वार्ड नंबर छह के एक मामले में मंत्री ने बताया कि अभी इस मामले की जांच लंबित है। विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से मिला गलत जवाब विधानसभा में दिया गया है। उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम के मुख्य अभियंता द्वारा आठ जुलाई 2021 को की गई जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इसमें कहा गया है कि संबंधित बूस्टर के जेई ने खुद माना है कि बूस्टर पर एसी और फ्रिज सहित वाटर कूलर लोगों की सुविधा के लिए उसने अपने खर्चे पर लगाया गया है।
नीरज शर्मा ने पार्षद प्रत्याशी पंकज शर्मा के कार्यालय का किया उद्धघाटन
एनआईटी से विधायक नीरज शर्मा को अभी पिछले दिनों 2 मार्च को हरियाणा का सर्वक्षेष्ठ विधायक चुना गया इसी को लेकर टीम पडिंत एंव वार्ड-10 से पार्षद प्रत्याशी पकंज शर्मा ने अपने प्रथम कार्यालय का उद्धाटन नीरज शर्मा के हाथों से कराया। इस दौरान विधायक नीरज शर्मा को एयर फोर्स रोड से बड़े जन-समूह के साथ डबुआ कालोनी तक क्षेत्र का दौरा कराया गया। साथ पकंज शर्मा उपस्थित रहे। विधायक नीरज शर्मा द्धारा पंकज शर्मा को माला पहनाकर वार्ड-10 से पार्षद का उम्मीदवार घोषित किया गया। इस मौके पर आरडब्लू डबुआ कालोनी से श्रीनिवास, गुलिया, जितेन्द्र राठी, बलजीत राठी, अवेधश ओझा, गुरूदारा सिंह सभा डबुआ कालोनी के प्रधान सरदार बुटा सिंह, अनिल शर्मा, सुरेन्द्र अग्रावल, गौरव जुनेजा, सैठी साहब एंव धार्मिक एंव समाजिक सस्थाओं के पद अधिकारियों द्धारा जगह जगह स्वागत किया।
Comments are closed.