रेखा गुप्ता के बंगले पर 60 लाख का खर्चा, विपक्ष ने कहा ‘मायामहल’

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 जुलाई: दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले के रेनोवेशन को लेकर सियासत गरमा गई है। लोक निर्माण विभाग ने उनके आधिकारिक आवास के लिए 60 लाख रुपये का टेंडर जारी किया है। खास बात यह है कि यह रकम बंगले के निर्माण के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ इंटीरियर और इलेक्ट्रिकल फिटिंग के काम के लिए खर्च की जानी है। इस टेंडर के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

मायामहल से घिरेगी सीएम?
मुख्यमंत्री को दो बंगले आवंटित हुए हैं। बंगला नंबर-1, जिसे रेनोवेट किया जाना है, पहले उपराज्यपाल का दफ्तर था। यहां कमरों को ऑफिस केबिन में बदला गया था, जिसे अब सीएम निवास के अनुरूप बदला जाएगा। इसी को लेकर आप ने रेखा गुप्ता के बंगले को ‘मायामहल’ का नाम दिया है और आरोप लगाया है कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, स्कूल फीस और बिजली-पानी की समस्या से जूझ रही है, वहीं सीएम करोड़ों खर्च कर अपना बंगला सजा रही हैं।

क्या-क्या होगा बंगले में?
टेंडर डॉक्यूमेंट के मुताबिक, बंगले में 2 टन के 14 एसी, पांच स्मार्ट टीवी, 115 डेकोरेटिव लाइट्स, तीन झूमर, 23 प्रीमियम पंखे, छह गीजर, यूपीएस सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। किचन के लिए ओटीजी, डिश वॉशर, माइक्रोवेव और वॉशिंग मशीन भी शामिल हैं। सिर्फ इलेक्ट्रिकल और इंटीरियर काम के नाम पर ही 60 लाख रुपये का प्रोजेक्ट बनाया गया है।

भाजपा ने पहले केजरीवाल को घेरा था
दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पहले भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले के रेनोवेशन को लेकर खूब हल्ला मचाया था। तब कैग की रिपोर्ट और आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक केजरीवाल के बंगले पर 33 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का दावा किया गया था। अब विपक्ष उसी अंदाज में भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है।

कांग्रेस ने भी साधा निशाना
कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जिस दिल्ली में लोग बुलडोजर के सामने घर बचाने को मजबूर हैं, उसी शहर में सीएम अपना ‘रंग महल’ बनवा रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आम जनता की परेशानियों के बीच आखिर इतना खर्च क्यों किया जा रहा है?

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.